वैद्यनाथ धाम


वैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू

  देवघर। झारखंड के देवघर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध वैद्यनाथ धाम में सावन महीने में लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के पावन महीने में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा भक्त ज्योतिर्लिग का जलाभिषेक करते है।

करीब एक महीने तक चलने वाला श्रावणी मेला चार जुलाई से शुरू होगा। वैद्यनाथ धाम आने वाले कांवड़िये बिहार के सुल्तानगंज में गंगा नदी से जल लेने के बाद करीब 108 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा के दरबार में पहुंचते है। लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध की तैयारी में जुट गया है।

देवघर के पुलिस अधीक्षक सुबोध प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष मेले के लिए पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 25 अधिकारियों के अलावा 450 पुलिस अधिकारी और 2288 पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही होमगार्ड के जवान सहित बम निरोधक दस्ता की भी तैनाती की जा रही है। पुलिस पदाधिकारियों पर नजर रखने के लिए पांच प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा [आईपीएस] के अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है। इसके अलावा सादे पोशाक में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

प्रसाद के मुताबिक प्रतिनियुक्त अधिकारियों और पुलिस बल का देवघर में आगमन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्र और शालीन व्यवहार करने के लिए पुलिस बल को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई है।